ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला अभियान, स्पॉट चिन्हित...
ड्रिंक एंड ड्राइव के लगातार बढ़ते मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गुरुवार ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान की शुरुआत हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ड्रिंक एंड ड्राइव के लगातार बढ़ते मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गुरुवार ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान की शुरुआत हुई. एसीपी विदूष सक्सेना खुद इंस्पेक्टर कैंट के साथ चौराहों पर चेकिंग चलाकर ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच करवाई.
एसीपी विदूष सक्सेना ने बताया कि ड्रिंकिंग ड्राइव को लेकर कई घटनाएं सामने आ रही है. कैंट पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. डेली स्पॉट चिन्हित करके ब्रेथ एनलाइजर मशीन से चेकिंग की जाएगी. जो ड्रिंक किया होगा उसके खिलाफ विविध कार्रवाई की जाएगी. एसीपी ने बताया कि ये अभियान प्रत्येक दिन अलग-अलग चौराहे पर की जायेगी. बताया कि हमारे पास ब्रेथ एनलाइजर मशीन है, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जिसमें रीडिंग आती है अगर एवव रीडिंग आती है तो उसमें प्रिंट होकर आ जाती है उसी के हिसाब से हम लोग चालान की कार्रवाई करेंगे.