अपहरण की साजिश रचने वाले अधिवक्ता को बार एसोसिएशन देगी नोटिस, कार्रवाई से पहले जानेगी पक्ष...

खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले भुल्लनपुर (मंडुवाडीह) निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल की करतूत पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक कर अधिवक्ताओं ने क्षोभ प्रकट किया.

अपहरण की साजिश रचने वाले अधिवक्ता को बार एसोसिएशन देगी नोटिस, कार्रवाई से पहले जानेगी पक्ष...

वाराणसी, भदैनी मिरर। खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले भुल्लनपुर (मंडुवाडीह) निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल की करतूत पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक कर अधिवक्ताओं ने क्षोभ प्रकट किया. वहीं, अधिवक्ता के सकुशल बरामदगी पर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.

वकीलों का विचार जानने के पश्चात बैठक की अध्यक्षता कर रहे सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने कार्रवाई से पहले सुरेन्द्र कुमार पटेल का पक्ष जानने के लिए उसे नोटिस जारी करने का निर्णय लिया. ताकि पूरे घटनाक्रम की वास्तविकता सबके सामने हो. अन्य अधिवक्ताओं ने सुरेंद्र पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी हरकत कोई और न कर सके. बैठक का संचालन महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने किया। बैठक में बनारस बार अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व महामंत्री कमलेश सिंह यादव, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, मंगलेश दूबे, मान बहादुर सिंह, हरीशचंद्र मौर्य, आशीष सिंह, अनूप सिंह व रंजन मिश्र समेत अन्य वकीलों ने विचार व्यक्त किए. वहीं बैठक में बार पदाधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा की कार्रवाई से सभी सदस्यों को अवगत कराया.