चिकित्सक के खिलाफ सीपी के निर्देश पर FIR दर्ज, इलाज में लापरवाही का आरोप...

रामनगर शास्त्री चौक निवासी पूर्व सभासद संतोष शर्मा के भतीजे प्रांजल शर्मा (15)की नरिया लंका स्थित सहयोग चिकित्सालय में पिछले दिनों मौत हो गई थी.

चिकित्सक के खिलाफ सीपी के निर्देश पर FIR दर्ज, इलाज में लापरवाही का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर शास्त्री चौक निवासी पूर्व सभासद संतोष शर्मा के भतीजे प्रांजल शर्मा (15)की नरिया लंका स्थित सहयोग चिकित्सालय में पिछले दिनों मौत हो गई थी. उस मामले में पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल के आदेश पर लंका पुलिस ने IPC की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. परिजनों का आरोप था कि प्रांजल को गलत इंजेक्शन देने की वजह से बीते वर्ष 13 सिंतबर को उसकी मौत हो गयी थी.

प्रांजल के पिता नगर निगमकर्मी चंद्रशेखर शर्मा ने घटना के बाद पिछले दिनों जिलाधिकारी के यहां शिकायत कर चिकित्सक टी.एस. उपाध्याय पर बेटे प्रांजल की हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सीएमओ को जांच का आदेश दिया. सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम बनाकर पूरे प्रकरण की जांच कारायी तो जांच में डॉक्टर टी.एस. उपाध्याय द्वारा प्रांजल को गलत तरीके से डेरिफाईलिन इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर चंद्रशेखर शर्मा ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाकर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी.

पुलिस आयुक्त के आदेश पर गुरुवार को डॉक्टर के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया वही दूसरी ओर मुकदमा लिखे जाने के बाद से डॉक्टर टी. एस. उपाध्याय फरार चल रहे है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.