फूलपुर थाने का CP ने किया औचक निरीक्षण, क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी गश्त के दिए निर्देश...

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गुरुवार को फूलपुर थाने का औचक निरीक्षण कर क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी गश्त के निर्देश दिए.

फूलपुर थाने का CP ने किया औचक निरीक्षण, क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी गश्त के दिए निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन ने गुरुवार को औचक निरीक्षण करने फूलपुर थाने जा पहुंचे. पुलिस कमिश्नर के अचानक थाने पहुंचने से हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर जब थाने पहुंचे तो प्रभारी निरीक्षक फूलपुर जनसुनवाई कर रहे थे, इस दौरान खुद पुलिस कमिश्नर ने सुनवाई करते हुए तत्काल मामले के निस्तारण का निर्देश दिया. 

पुलिस कमिश्नर ने कार्यालय के रजिस्टरों  का अवलोकन कर अपडेट करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना,
बैरक, मेस, जनसुनवाई की भी समीक्षा की. सख्त निर्देश दिया की आगंतुओं से बेहतर व्यवहार किया जाए. फरियादियों से निरंतर फीडबैक लेते रहे. उन्होंने खड़े वाहनो का निरीक्षण कर अधिकाधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया. साथ ही मालखानों में रखे हुए मालों के निस्तारण के भी निर्देश दिए.

सीपी ने थाना अन्तर्गत घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एंव उनपर अंकुश लगाये जाने के क्रम के लिए किए जा रहे प्रयास को भी जाना और सम्पत्ति सम्बन्धित अपराधों की रोक-थाम के लिए प्रभावी रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए.