एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आ रहे है सीएम योगी: जान ले रुट डायवर्जन व्यवस्था...

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है.

एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आ रहे है सीएम योगी: जान ले रुट डायवर्जन व्यवस्था...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है. इस दौरान सीएम के आगमन को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रुट डायवर्जन की व्यवस्था की है. एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि आमजन सीएम के फ्लीट मार्ग पर न आकर वैकल्पिक मार्ग का चयन करें.

सीएम के बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चॉदपुर, मुढैला, रोहनियां आगमन तथा वापस चॉदपुर, बऊलिया, फुलवरिया फ्लाईओवर, जेपी मेहता, सर्किट हाउस तक जाने के कार्यक्रम को देखते हुये आम जनमानस को असुविधा से बचने हेतु यह अपील की गई है कि 3 अप्रैल को शाम 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक इस मार्ग का प्रयोग न करें. जनमानस विशेष कार्य एवं आकस्मिकता के स्थिति में निम्न वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते

1. भिखारीपुर/बीएचयू से कचहरी / हरहुआ जाने वाले मालवीय चौराहा, रविदास गेट, चेतमणि चौराहा, कमच्छा, रथयात्रा, सिगरा, साजन, मलदहिया, मरीमाई, अधांपुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, पाण्डेयपुर, आजमगढ़ अण्डरपास से होते हुए जा सकते है।

2. मण्डुवाडीह से कचहरी / हरहुआ जाने वाले आकाशवाणी, रथयात्रा, सिगरा, साजन, मलदहिया, मरीमाई, अध्रांपुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, अर्दली बाजार से होते हुये जा सकते है.

3. शहर क्षेत्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले मण्डुवाडीह, चॉदपुर, लोहता, जन्सा बड़ागांव होते हुये एयरपोर्ट जा सकते है।

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के सर्किट हाउस से कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुये श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और फिर वापस एयरपोर्ट जाने के लिए-
3 अप्रैल की शाम 5 बजे से 7 बजे तक इस मार्ग का प्रयोग न करें। जनमानस विशेष कार्य एवं आकस्मिकता के स्थिति में निम्न वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं-

1. गौदोलिया/रामापुरा से कचहरी / बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अधांपुल, नदेसर, आशियाना, जे०पी० मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा, गिलट बाजार की तरफ जायेंगे।