गेंहू के खेत में आग लगने से फसल जलकर नष्ट, हजारों का नुकसान...
बड़ागांव थानाक्षेत्र के कविरामपुर गांव में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थानाक्षेत्र के कविरामपुर गांव में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई. जब-तक ग्रामीण और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाते तब तक लगभग बीस बिस्वा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी.
जानकारी के अनुसार घटना स्थल के पास कविरामपुर गांव निवासी राजेश पटेल का अस्सी बिस्वा का प्लाट है, जिसमें गेहूं की फसल पककर तैयार है. जिसमें अचानक आग लग गई और आसपास के किसान शोरगुल मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणो के सहयोग से समय पर आग पर काबू पाया गया अन्यथा आग पुरे खेत में फैल जाती. जलकर नष्ट हुई फसल की कीमत पच्चीस हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर थानाध्यक्ष बड़ागांव आशीष मिश्रा सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.