पिंडरा एसडीएम ने एक दर्जन बूथों का किया निरीक्षण, युवा मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह...

एसडीएम पिंडरा ने मंगलवार को पिंडरा विस क्षेत्र के एक दर्जन बूथों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के निरीक्षण के साथ बीएलओ से मतदान प्रतिशत की स्थिति जानी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया.

पिंडरा एसडीएम ने एक दर्जन बूथों का किया निरीक्षण, युवा मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एसडीएम पिंडरा ने मंगलवार को पिंडरा विस क्षेत्र के एक दर्जन बूथों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के निरीक्षण के साथ बीएलओ से मतदान प्रतिशत की स्थिति जानी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया.

एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने जगनारायण तिवारी इंटर कालेज साधोगंज पहुँची. वहां के बूथ के निरीक्षण के साथ मतदाताओं से मिलकर भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया. बताते चलें कि इस इंटर कालेज के बूथ संख्या 69, 70 व 71 ब्लनरेबल बूथ के रूप में चिंहित है. इसके बाद एसडीएम कूड़ी के बूथ संख्या 80, 81, 82, 83 व 84 का निरीक्षण किया. जहां बूथ व्यवस्था में कमी मिलने पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उसके बाद कनियर, कुसुमरा , कुंभापुर व हरिपुर के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से बात कर घर-घर मतदाता पर्ची समय पर पहुचाने का निर्देश दिया.

बूथों के निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं से भी मतदान के महत्व व उसके उद्देश्य के बारे में जानकारी लेने के साथ मतदान के लिए परिजनों को उत्साहित करने की अपील की. इस दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम के अलावा बूथ से सम्बंधित सुपरवाइजर व बीएलओ उपस्थित रहे।