#Photo: पीएम के समर्थन में CM योगी ने की काशी में जनसभा, कहा- 2014 से पहले काशी उपेक्षाओं का दंश झेल रही थी, अब भारत का नया...

वाराणसी में 1 जून को सातवें चरण का लोकसभा चुनाव होना है, वहीं इससे पहले सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम अस्सी घाट पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर हमाल बोला.

#Photo: पीएम के समर्थन में CM योगी ने की काशी में जनसभा, कहा- 2014 से पहले काशी उपेक्षाओं का दंश झेल रही थी, अब भारत का नया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में 1 जून को सातवें चरण का लोकसभा चुनाव होना है, वहीं इससे पहले सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम अस्सी घाट पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर हमाल बोला. सीएम योगी ने कहा कि काशी के नाथ बाबा विश्वनाथ को, मां गंगा और मां अन्नपूर्णा व कोतवाल को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि याद करिए इसी अस्सी घाट पर मोदी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया, जो आंदोलन बन गया. मोदी जी ने इसकी शुरुआत यहीं से की. 

सीएम योगी ने काशी में कहा कि 2014 के पहले का काशी याद करिए और उसके बाद का काशी याद करिए, हजारों वर्षों से सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पूरी दुनिया में काशी की सांस्कृतिक झलक दिखती रही, मगर आजादी के बाद काशी की आकांक्षा को कांग्रेस ने इसका कायाकल्प नहीं किया. 2014 से पहले काशी उपेक्षाओं का दंश झेल रही थी. माफिया, आतंकी घटनाएं काशी की पहचान बन रही थी. मगर 2014 में मोदी को मां गंगा ने आशीर्वाद  दिया उसके बाद नए भारत का नया उत्तर भारत और भव्य काशी व दिव्य काशी सामने है.

सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था मां गंगा आस्था तो हैं ही, इसीलिए काशी से होकर क्रूज का संचालन हुआ है. अब रोपवे का निर्माण हो रहा है. कैंट से विश्वनाथ तक कुछ ही मिनट में तय कर लेंगे. इस नई काशी ने मोदी जी को चुना तो मोदी जी ने पूरे भारत का कायाकल्प कर दिया. पीएम मोदी  के कार्यकाल में आतकंवाद का समाप्त हुआ. बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत हुआ है. भारत के अंदर विकास का मॉडल क्या होना चाहिए. भारत आज एक मॉडल के रूप में विकसित हो गया. 2014 से पहले से सुबह समाचार पत्रों में घोटालों की खबरें आती थीं, शाम को आतकंवादी हमले की खबरें. आज स्थितियां बदल चुकी हैं. 

सीएम योगी ने कहा कि याद करिए काशी को काशी की पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी ने कहा था उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. उन्होंने गंगा को निर्मल बनाया. अब काशी के चारों ओर फोरलेन कनेक्टिविटी होती है. काशी का एयरपोर्ट सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट माना जाता है. देश का सबसे बड़ा रोपवे, मंदिरो का कायाकल्प किया गया। बाबा विश्वनाथ इंतजार कर ही रहे थे अपने भक्त मोदी का कब वो आएंगे और कब मंदिर बनेगा. अगर कहीं सर्वाधिक टूरिस्ट आ रहे हैं तो काशी में। काशी में आज क्या नहीं है. रेलवे का मॉडल, हाइवे सब कुछ काशी के पास है। वंदे भारत काशी के पास है.