बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल पर बुलडोजर की कार्रवाई, होटल मालिक ने ADM सिटी पर लगाया ये बड़ा आरोप

VDA के अफसरों ने बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल को सील कर दिया था. वहीं आज सुबह शनिवार सुबह होटल को खाली करा लिया गया. अब इस 5 मंजिला इस होटल को तोड़ने के लिए 5 बुलडोजर लगाए गए हैं. तोड़-फोड़ शुरू हो चुकी है

बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल पर बुलडोजर की कार्रवाई, होटल मालिक ने ADM सिटी पर लगाया ये बड़ा आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। VDA के अफसरों ने बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल को सील कर दिया था. वहीं आज सुबह शनिवार सुबह होटल को खाली करा लिया गया. अब इस 5 मंजिला इस होटल को तोड़ने के लिए 5 बुलडोजर लगाए गए हैं. तोड़-फोड़ शुरू हो चुकी है. होटल मालिक और परिजन  रोते हुए अफसरों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाते दिखाई दिए. होटल के अंदर तोड़-फोड़ के बीच बाहर पुलिस फोर्स तैनात है.

होटल मालिक ने लगाया यह आरोप 

वहीं होटल मालिक खुर्शीद आलम का आरोप है कि जब उन्होंने इस तोड़फोड़ का विरोध किया, कहा मेरा परिवार ऊपर रहता है. तब ADM सिटी आलोक कुमार ने मेरे सिर पर मारा और मुझे अपशब्द भी कहा. मेरे मुंह से खून निकलने लगा, पैर में चोट लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पांच दिनों से एसडीएम सीटी रोज यहां आ रहे है कल मीटिंग भी हुई और उन्होंने मुझसे 2 करोड़ रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर सुबह कार्रवाई होगी और आज ये फोर्स के साथ पहुंचे और बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर रहे है.

वीडीए की ओर से कहा गया कि, उक्त दोनों अनाधिकृत होटल भवनों में प्लाटों को अनधिकृत रूप से जोड़कर बिना व्यावसायिक मानचित्र / होटल मानचित्र वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराये निर्माण किया गया था, जो वाराणसी महायोजना-2031 के नियत भू-प्रयोग के खिलाफ अनधिकृत रूप से निर्माण करने एवं वरूणा नदी के ग्रीन बेल्ट से भी प्रभावित होने के कारण किसी भी रूप में शमनीय नहीं है, इसके अलावा वीडीए, प्रशासन एवं अन्य समस्त विभागों द्वारा होटल संचालकों को विगत 1 सप्ताह से नोटिस व पत्रों के माध्यम से संचालन बंद करने को कहा जा रहा था जिसका संचालंकर्ताओं द्वारा पालन नहीं किया गया. 8 साल पहले भी होटल को सील किया गया था. इसके बावजूद होटल ने कंस्ट्रक्शन जारी रखा. यात्रियों की बुकिंग भी लेता रहा, इसलिए अब होटल गिराने की कार्रवाई हो रही है.