अघोराचार्य बाबा कीनाराम आश्रम में नौ कन्याओं संग पूजे गए भैरव, श्रद्धालुओं की भारी भीड़...
बाबा कीनाराम स्थल प्रांगण में हजारों भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से देविस्वरूप में सजी कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इसी क्रम में मंगलवार को रविन्द्रपुरी स्थित अघोर पीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर एवं सर्वेश्वरी समूह व अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा निर्देश में नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन विधि विधान के साथ किया गया।
इस दौरान स्थल प्रांगण में हजारों भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से देविस्वरूप में सजी कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नन्हीं नन्हीं कुंवारी कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ायी गयी एवं उनका पूजन अर्चन कर उनके पांव पखारे गये, उन्हें पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही और फल आदि सात्विक भोजन से तृप्त किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक सेवा मण्डल के सदस्य, अनुप कुमार सिंह उर्फ( मंटू), सी एन ओझा, डी के सिंह, विनय सिंह, इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम के प्रबंधन में सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।