सोमवार को BHU की शोध छात्रा थी व्रत, आज योग के दौरान हो गई मौत, जाने क्या है कारण...
बीएचयू की शोध छात्रा अनुभा उपाध्याय की मंगलवार की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू की शोध छात्रा अनुभा उपाध्याय की मंगलवार की सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। आयुर्वेद विभाग के डीन प्रोफेसर के एन द्विवेदी ने बताया की उन्हे सुबह सर सुंदरलाल अस्पताल से सूचना मिली की आपके विभाग की एक छात्रा यहां मृत लाई गई हैं। जब उन्हें सूचना मिली तो वह क्लिनिकल सोसायटी की मीटिंग में थे सूचना मिलने पर तत्काल वह अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा की अनुभा के साथ उसकी हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राएं और वार्डन डॉ सुप्रिया भी थीं।
डीन ने बताया की अनुभा फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉ. संगीता गहलोत के अंडर में रिसर्च कर रही थी। वह वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रहती थी। अनुभा ने BHU के मनोविज्ञान विभाग से डिप्लोमा भी किया है। बताया की जब उन्होंने घटना के बारे में हॉस्टल की छात्राओं से पूछा तो पता चला कि अनुभा कल व्रत थी और आज सुबह सात बजे तक वह एकदम फिट थी। सुबह वह जब योग करने गई तो योग के दौरान वह अपने पंजे पर खड़ी हुई और तुरंत गिर गई। उसे तुरंत अस्पताल लाया गया जहां चिकिसकों ने बताया की अनुभा की मौत अस्पताल लाने से पूर्व ही हो गई थी।
इस बीमारी से ग्रस्त थी अनुभा
डीन ने बताया की घटना की जानकारी अनुभा के पिता दीनदयाल उपाध्याय को दी गई तो उन्होंने बताया की अनुभा को टाकायासू आर्थराइटिस नाम की एक दुर्लभ बीमारी थी। डीन ने बताया की यह खून के नसों की बीमारी है। यह कुल मिलाकर 4 देशों में ही रिपोर्ट की गई है। अमेरिका, कनाडा और भारत में ही साल भर में 2-3 लोगों की मौत होती है।अनुभा की बॉडी BHU अस्पताल की मर्चरी में ही रखी गई है। बताया जा रहा है कि अनुभा ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।