BHU: गणतंत्र दिवस पर VC ने किया आव्हान विश्वविद्यालय को शोध और अनुसंधान में और आगे ले जाये, महामना के बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के सपनों पर आगे बढ़े...
BHU On Republic Day VC calls upon the university to take further research and researchBHU: गणतंत्र दिवस पर VC ने किया आव्हान विश्वविद्यालय को शोध और अनुसंधान में और आगे ले जाये, महामना के बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के सपनों पर आगे बढ़े...
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में देश का 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई। इस दौरान संबोधन में कुलपति ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे महामना मदन मोहन मालवीय जी के उद्देश्य को वर्तमान संदर्भ में देखने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि महामना मानते थे कि अगर देश को सही मायनों में गुलामी की जंज़ीरों से मुक्त कराना है तो देश के युवाओं को शिक्षित करना होगा।उनका बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास करना होगा और इस विचार के साथ महामना ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे महान संस्थान की स्थापना की।
प्रो. जैन ने महामना के विचार को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रख कर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों का आह्वान किया कि वे मालवीय जी के उद्देश्य को आगे लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि आज हम भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये संकल्प लें कि विश्वविद्यालय को शोध, अनुसंधान, नवोन्मेष व नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ा कर अपने छात्रों का बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास करें एवं देश व समाज के विकास व उत्थान के पथ पर नई रफ्तार पकड़ें।
वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से उदाहरण लेते हुए प्रो. जैन ने कहा कि जिस प्रकार क्वॉरंटाइन कर स्वयं को और अपने आस पास के लोगों को संक्रमण व खतरे से बचाने की कोशिश की जाती है, उसी तरह आइये मिलकर विश्वविद्यालय को भी विभिन्न प्रकार की बुराइयो व समस्याओं से सुरक्षित रखने की कोशिश में जुट जाएं। इस अवसर पर कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी समेत विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकायों के प्रमुख, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारीगण व छात्र उपस्थित रहे।
इसी क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस 2022 अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय स्थित समिति कक्ष 2 में आयोजित समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक (सत्र 2020-21), महामना संस्कृत पुरस्कार (सत्र 2021-22), मेजर एस. एल. दर स्वर्ण पदक (सत्र 2021-22), मेजर एस. एल. दर. रजत पदक (सत्र 2021-22) तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को कुलपति प्रो, सुधीर कुमार जैन द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों, संकायों तथा छात्रावासों में निदेशों, संकाय प्रमुखों व छात्रावास प्रशासकों द्वासा ध्वजारोहण किया गया एवं गणतंत्र दिवस मनाया गया।