नवनीता कुँवर पब्लिक स्कूल में कैप्टन ने किया ध्वजारोहण, छात्रों ने वर्चुअल किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन...
Captain hoisted the flag at Navneeta Kunwar Public School students performed virtual cultural programsनवनीता कुँवर पब्लिक स्कूल में कैप्टन ने किया ध्वजारोहण, छात्रों ने वर्चुअल किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन...
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना काल और बढ़ती ठंड के कारण विद्यालय बन्द होने के बाद भी देशभक्ति की अलख जलती रही। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में 73 वा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम ऑनलाइन (बच्चों के साथ ) मनाया गया।
इस आवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टेन ए. के. राय ने विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय समन्वयक ए. के. वर्मा एवं समस्त विद्यालय कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने माँ भारती एवं देश के महान वीरो एवं वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इसके बाद वर्चुअल माध्यम से विद्यालय के छात्र अद्रिका, श्रुति, आर्यन, सौम्या, जान्हवी, अक्षरा, शुभोजीत, इशिका, वैष्णवी, गार्विका, ऋषिराज, प्राची, ओम, ऋषभ श्रेया, अनुष्का, तनिष्का, हिमानी एवं उनके साथियों ने गीत -संगीत समेत एक से बढ़ कर एक देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ए. के. पाण्डेय, बी. एल. कुशवाहा, अनुपम श्रीवास्तव ने गणतंत्र के वास्तविक स्वरुप पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का समापन समन्वयक ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।