क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले शूटरों को असलहा सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, व्हाट्सअप पर हुई थी असलहे की डिमांड...

कोतवाली के डीएवी ग्राउंड में क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले शूटरों को असलहा सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार हो गया है.

क्रिकेट कोच को गोली मारने वाले शूटरों को असलहा सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, व्हाट्सअप पर हुई थी असलहे की डिमांड...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली के डीएवी ग्राउण्ड में क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा पर गोली मारकर जानलेवा हमले की घटना को कमिश्नरेट पुलिस ने गंभीरता से लिया है. हत्या के प्रयास में असलहों के खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के एक सदस्य गणेश कुमार गुप्ता निवासी लहरतारा थाना मडुआडीह को कोतवाली पुलिस ने सोमवार सुबह 10:15 बजे कम्पनी गार्डेन से .32 बोर के पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इसके पूर्व पुलिस ने रामजी दूबे, मोहमद नदीम खान, प्रभात दास, मोहमद नसीम कुरैसी और मनीष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है.

पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह मनीष सिंह निवासी गणपति नगर पहडिया थाना सारनाथ वाराणसी जो वकील हैं वह अवैध असलहों को खरीदने बेचने का काम करते हैं. जिनका एक गिरोह है और मैं भी उस गिरोह का सदस्य हूं और उन्ही के साथ मिलकर खरीदने व बेचने का काम करता हूं. हम सभी लोग मिलकर व्हाट्सप पर असलहों का फोटो भेजकर असलहों को खरीदने बेचने का काम करते है. मेरे पास दो मोबाइल है, उन्ही मोबाइलों में मेरे द्वारा मनीष सिंह से व्हाट्सअप चैटिंग में असलहों के फोटो को भेजा गया है व मंगाया गया है व चैटिंग की गयी है.