एपेक्स हॉस्पिटल एवं शिक्षण संस्थानों ने रतन टाटा को समर्पित की श्रद्धांजलि
देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को एपेक्स हॉस्पिटल एवं शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धांजलि दी.
वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और पीजीआई में चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने चिकित्सकों, फैकल्टी एवं छात्रों संग रतन टाटा के जीवन और अद्वितीय योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की. रतन टाटा, एक महान उद्योगपति, दूरदर्शी नेता और समाजसेवी थे जिन्होंने अपने जीवन को समाज की बेहतरी और टाटा समूह की अभूतपूर्व वृद्धि के लिए समर्पित किया. उनकी सोच, नवाचार, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने अनेकों जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है. प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने कहा, "रतन टाटा की विरासत न केवल टाटा समूह की सफलता में परिलक्षित होती है, बल्कि उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिकता के जो मूल्य स्थापित किए, वे आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं." हम आज उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए समाज सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
रतन टाटा की प्रेरणा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी असीम इच्छा हमेशा याद की जाएगी. उनका मानना था कि प्रत्येक व्यक्ति में असीमित संभावनाएं होती हैं, और उन्होंने समाज के हर तबके के लिए अवसर पैदा करने का निरंतर प्रयास किया.