बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल का घोषित हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम, निदेशक ने छात्रों और अभिभावकों को दी बधाई...

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (पड़ाव) वाराणसी का वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया.

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (पड़ाव) वाराणसी का वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के निदेशक  मुकुल पाण्डेय तथा प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

तदोपरान्त विद्यालय के बच्चों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत किया. निदेशक मुकुल पाण्डेय ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार तथा अंक-पत्र वितरित किया और बच्चों को बधाइयाँ दी. पूरे वर्ष में जिन बच्चों का विभिन्न क्रिया-कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा उनको भी पुरस्कृत किया गया. जैसे बेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड कक्षा आठवीं की निधि यादव, एक्टिव पार्टिसिपेंट इन ऑल एक्टिविटी कक्षा नवीं श्वेता यादव, वेल ड्रेस अप कक्षा नौ की तन्नू यादव, हाइयेस्ट अटेन्डेंस अवार्ड एलकेजी के शुभम पटेल, बेस्ट ड्राइंग  कक्षा सातवीं की अनुष्का यादव को मिला.