स्कूल जा रही शिक्षिका को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम...
घर से स्कूल जा रही प्राइवेट विद्यालय की 25 वर्षीया शिक्षिका को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। घर से स्कूल जा रही प्राइवेट विद्यालय की 25 वर्षीया शिक्षिका को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया. घटना के बाद पहुंचे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर रास्ते को जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक ने समझा- बुझाकर मामला शांत करवाया. मृतिका के ससुर की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
कल्याणपुर (सारनाथ) में शिवम का परिवार रहता है. शिवम प्राइवेट वाहन चलाता है, जबकि अंजलि पांडेय मंगरहुआ स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं. सोमवार सुबह स्कूटी से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं. सारनाथ-मुनारी मार्ग पर सरैया गांव के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी. अंजलि स्कूटी से सड़क पर गिर पड़ीं. जिसके बाद बालू लदी ट्रॉली का पहिया अंजलि को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली मौके पर ग्रामीण भी जा पहुंचे. जिसके बाद शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजे की मांग करने लगे. चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने लोगों को संभव मदद दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है.