निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों के उपद्रव और मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला...

वाराणसी के चितईपुर स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा उपद्रव और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों के उपद्रव और मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चितईपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार रात जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया. उधर अस्पताल प्रबंधन ने घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया. अस्पताल की डीएमएस अनुपमा सिंह ने चितईपुर थाने में तहरीर देकर 7 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस जांचकर घटना में नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है.

CCU में हुई मरीज की मौत

अस्पताल की अनुपमा सिंह के मुताबिक 7 अक्टूबर को निवासी प्रतापपट्टी हरहुआ थाना बड़ागाव मरीज सौरभ चन्द मिश्रा बेहोसी की अवस्था में एपेक्स में भर्ती हुआ. जिसका गुर्दा और किडनी दोनों काम नहीं कर रहा था और हृदय भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. आरोप है की परिजन मरीज को क्रिटिकल स्थिति में वेंटिलेटर पर ले कर आये थे. तीमारदार 10 अक्टूबर की सुबह मरीज को डिस्चार्ज कराकर अन्यत्र ले गए और पुनः शाम को 7 बजे ESIC हॉस्पिटल से दुबारा भर्ती CCU में हुए. 20 अक्टूबर की रात्रि 11:55 बजे मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी तो विशेषज्ञों द्वारा मरीज का जरुरी उपचार किया जा रहा था तभी रात्रि 12:30 पर मरीज का सी.पी.आर. स्टार्ट किया गया इतने में मरीज के तिमारदार गौरव मिश्रा, अश्वनी कुमार मिश्रा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, अनुपम कुमार मिश्रा, प्रशांत चौबे (मरीज का साला), अभिषेक मिश्रा, सुधीर मिश्रा व अन्य 8 - 10 अज्ञात लोग जो मरीज के साथी थे सभी एक साथ मिलकर क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ व महिला स्टाफ नर्स से मारपीट करते हुए छेड़खानी करने लगे.

2 घंटे तक किए तांडव

डाक्टर अनुपमा का आरोप है की मरीज के तीमारदार दुसरे गंभीर मरीजो को भी प्रताड़ित किये. इस दौरान कीमती उपकरणों को भी तोड़ा फोड़ा. मरीज के तीमारदार हॉस्पिटल में करीब 2 घंटे तक तांडव किये जिससे हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर नर्स व सुरक्षाकर्मी काफी चोटिल और भयभीत है. घटना से CCU में भर्ती मरीज व तीमारदार भी काफी सहमे हुए है. उधर चितईपुर पुलिस ने कहा है की जांचोपरांत प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.