तस्करी के लिए बिहार जा रही शराब की खेप पकड़ाई, कंटेनर सहित तस्कर गिरफ्तार...

सदर कोतवाली और चंदौली की सर्विलांस टीम ने तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही शराब की खेप को तस्कर के साथ पकड़ा है.

तस्करी के लिए बिहार जा रही शराब की खेप पकड़ाई, कंटेनर सहित तस्कर गिरफ्तार...

चंदौली, भदैनी मिरर।  सदर कोतवाली क्षेत्र के आरती मिल के पास नेशनल हाईवे के किनारे से गुरुवार की देर रात्रि सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने कंटेनर वाहन से बिहार ले जाई जा रही 502 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। बरामद की गई शराब की कीमत 90 लाख रुपए बताई गई है। एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में मीडिया के सामने मामले का खुलासा करते हुए शराब तस्कर को पेश किया। वही संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर शराब तस्कर को जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरती मिल के पास जीटी रोड पर चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस को सर्विलांस टीम ने एक कंटेनर वाहन से बिहार ले जाई जा रही 502 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत 90 लाख रुपए बताई गई है। वहीं पुलिस ने हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी सुखदर्शन नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वही एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह ने अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश करते हुए मामले का खुलासा किया। इसके साथ ही ऐसी अंकुर अग्रवाल ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम को ₹25000 के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सचिन पांडेय, उप निरीक्षक श्यामदेव यादव, कांस्टेबल आयुष गुप्ता, कांस्टेबल शिवम गुप्ता, कांस्टेबल अंकित वर्मा, के अलावा सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सरोज मौजूद रहे।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय