पुलिस स्मृति दिवस पर दी गई शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि, बोले अफसर- शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ खड़ा है विभाग...
माँ भारती की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ।
वाराणसी, भदैनी मिरर। माँ भारती की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मरण किया. इसके बाद सीपी सहित अन्य अफसरों ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु उपस्थित रहे. यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते हैं. इस मौके पर एडिशनल सीपी संतोष सिंह, एडीजी जॉन वाराणसी, समेत जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद होकर शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया.
एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने कहा की हमारे लिए यह गर्व का विषय है की एक दिन हम अपने उन साथियों को भी याद करते है जो निष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देते है. उन्होंने जोर देते हुए कहा की अब वाराणसी के साथ पूरा प्रदेश नक्सलमुक्त हो रहा है. आज शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्वस्त किया गया है की पुलिस एक परिवार है जो उनके साथ हमेशा खड़ा है.