चंदौली से 2 ठगों से करोड़ों बरामद कर तेलंगाना पुलिस ले गई साथ, एप के करिए पैसे दोगुना करने के नाम पर करते थे ठगी...

तेलंगाना के साइबर सेल में दर्ज ठगी के मुकदमें की जांच के बाद तेलंगाना पुलिस चंदौली से दो युवकों को गिरफ्तार की. दोनों से करोड़ों बरामद कर ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस साथ ले गई.

चंदौली से 2 ठगों से करोड़ों बरामद कर तेलंगाना पुलिस ले गई साथ, एप के करिए पैसे दोगुना करने के नाम पर करते थे ठगी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। तेलंगाना पुलिस ने चंदौली से बुधवार को ट्रेंडिंग एप के जरिए पैसे दोगुना करने की बात कहकर ठगने वाले दो ठगों को ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना ले गई. पुलिस ने ठगों के घर से 9 करोड़ 80 लाख रुपए कैश भी बरामद किए है. पुलिस का कहना है इन लोगों का पूरे भारत में नेटवर्क फैला हुआ है. तेलंगाना में इन लोगों ने 40-50 लोगों को अपना शिकार बनाया है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ा है.

हैदराबाद की साइबर सेल में लगातार पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी की शिकायत आने लगी तो पुलिस ने जांच शुरू की. तेलंगाना पुलिस को जांच में चंदौली का लोकेशन मिला. तेलंगाना पुलिस की टीम 22 अगस्त को चंदौली पहुंची थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. चंदौली पुलिस के सहयोग से तेलंगाना पुलिस ने मुगलसराय के रविनगर में एक बड़े व्यापारी के बेटे अभिषेक जैन और उसके साथी कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर मुंगलसराय थाने पर ले आई. अभिषेक के निशानदेही पर टीम ने उसके घर से 9. 80 करोड़ बरामद किए. जहां घंटों तक एसपी अंकुर अग्रवाल और तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों से बंद कमरे में पूछताछ की. इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. टीम ने इस मामले में लैपटॉप और कंप्यूटर साथ ले गई है. 

कुछ का किया था पैसा डबल 

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अभिषेक लोगों से कहता, अगर मेरे एप में पैसा लगाएंगे तो आपका पैसा 6 महीने में डबल हो जाएगा. उसने लोगों को दिखाने के लिए कुछ लोगों का पैसा डबल भी कर दिया था. वो जब लोगों से पैसा लगाने के लिए कहता था तो उन्हीं लोगों का उदाहरण देता था. जिसके बाद लोग उसके बहकावे में आ जाते थे. 3 साल से अभिषेक जैन और कन्हैया यादव शेयर मार्केट का ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे है.
हालांकि स्थानीय पुलिस के अफसर इस मामले में बोलने से बच रहे हैं. वाराणसी आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ की. फिलहाल तेलंगाना पुलिस दोनों आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तेलंगाना रवाना हो चुकी है.