BHU के छात्रों ने की JNU की कुलपति का पुतला फूंकने की कोशिश, छात्र बोले हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे...
जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी के हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए विवादास्पद बयान का मुद्दा गरमाने लगा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी के हिंदू देवी-देवताओं पर किए गए विवादास्पद बयान का मुद्दा गरमाने लगा है. बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने हाथ में तख्ती लेकर सिंहद्वार पर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने केंद्र सरकार से कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को रोका तो तीखी नोकझोक भी हुई.
अशांति फैलाने का किया है कोशिश
बीएचयू के शोध छात्र शुभम तिवारी ने कहा की जेएनयू की कुलपति ने भगवान शिव को एससी और एसटी कहकर अपमान किया है, उनके बयान ने सनातन धर्मावलंबियों की भावना आहत हुई है. इस दौरान छात्रों ने पुतला फूंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने छीन लिया. आरोप है की जातिसूचक टिप्पणी करके जेएनयू की कुलपति ने देश में अशांति फैलाने की कोशिश की गई है. हिंदू जनमानस को अपमानित करने की कोशिश की गई है जो निंदनीय है और जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता.