CMO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं...
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बुधवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले. जिन्हे तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
चंदौली, भदैनी मिरर। जनपद चंदौली के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) के औचक निरीक्षण से जिले में हड़कंप मच गया. बुधवार को शहाबगंज पीएचसी पर जैसे ही सीएमओ पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी अपना रजिस्टर मेंटेन करने लगे. इस दौरान अनुपस्थित तीन स्वास्थ्यकर्मियों को सीएमओ ने कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया.
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र के उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो मौके पर वीपीएम महिपाल यादव, महेश प्रसाद कुरील, विनय कुमार (नेत्र परिक्षक) अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद सीएमओ ने अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पकड़े जाने पर सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. टीकाकरण समय से कराने व प्रसव के आधे घंटे बाद बच्चे को मां का दूध पिलाने व अन्य चिकित्सा संबंधी उपायों के लिए जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा.
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह, डा. संजय कुमार, डा. रजनीश कुमार, डा. कान्ती त्रिपाठी, सुनिता पाण्डेय, श्रवण कुमार, हरिद्वार, श्याम सुंदर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.