हापुड़ की घटना को लेकर बुधवार को भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, शुक्रवार को होगी बार काउंसिल की बैठक...

हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

हापुड़ की घटना को लेकर बुधवार को भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, शुक्रवार को होगी बार काउंसिल की बैठक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी जिला कोर्ट में अधिवक्ताओं का आंदोलन चलता रहा. डीएम पोर्टिका के पास जुटे अधिवक्ताओं ने शासन और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वर्तमान सदस्य और पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने बताया की आज आगे की रणनीति पर बैठक होनी थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई. अब बार काउंसिल की अगली बैठक शुक्रवार दोपहर दो बजे होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिला कोर्ट बंद है. तब तक के लिए अधिवक्ता हड़ताल पर ही रहेंगे.

अधिवक्ता माधुरी सिंह ने कहा की हम अधिवक्ता समाज की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम शासन पुलिस के दम पर कर रहा है. हम अधिवक्ता पीछे हटने वाले नहीं है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती.