कांग्रेस ने BHU ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार और अनियमितता का लगाया आरोप, पूछा एक ही परिवार को दिया गया टेंडर...
महानगर कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर छह पन्नों का आरोप पत्र दिखाते हुए ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह पर भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस ने 6 पन्ने का आरोप पत्र जारी करते हुए पत्रकारवार्ता की. महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मैदागिन स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा की ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह के सामानों की खरीदारी में भारी अनियमितता करते हुए अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचा रहा है. बकायदा इसकी सूची भी कांग्रेस ने जारी की. बीएचयू ट्रामा सेंटर के अनियमितता की सेवानिवृत्त जज से जांच करवाने की भी मांग की.
राघवेंद्र चौबे ने छह पन्नों में 13 मामलों को उजागर कर कहा की ट्रामा सेंटर में गरीबों का इलाज नहीं बल्कि उनका शोषण हो रहा है. जिस पैसों का इस्तेमाल गरीबों की सेवा में होना चाहिए था उस पैसों को ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल प्रशासन की ओर से 103.82 लाख का टेंडर एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग फर्म बनाकर दिया गया. सामानों की खरीदारी भी तीन गुना अधिक रेट पर की गई है. राघवेंद्र चौबे ने चेताया की यदि रिटायर्ड जज से पूरे प्रकरण की जांच नहीं करवाई गई तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. साथ ही कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह को निलंबित करने की मांग भी की है.
राघवेंद्र चौबे ने कहा है जो प्रोडक्ट Gem पोर्टल पर बहुत कम दाम पर उपलब्ध है, उसे भी टेंडर के माध्यम से तीन गुना या उससे ज्यादा मूल्य पर खरीदा गया और किसी को कोई आपत्ति भी नहीं हुई. इस दौरान बहुत सी फर्म को डिसक्वालीफाई करके एक ही परिवार को टेंडर देना चाहे फर्म नई हो या पुरानी क्या यह संदिग्ध नहीं है? राघवेंद्र चौबे ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संबंधित विभागों से भी की गई है.