महापौर ने आदमपुर जोन में लगाया जनचौपाल, 47 शिकायतों में 17 का मौके पर किया निस्तारण...
महापौर अशोक तिवारी ने आदमपुर जोन में जन चौपाल लगाया. 47 शिकायतों में 17 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को आदमपुर जोन में जनचौपाल लगाया. जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे. जिसमें सड़क, गली निर्माण से सम्बन्धित तीन शिकायतें, सीवर व पेयजल से सम्बन्धित चार शिकायतें, अतिक्रमण व राजस्व से सम्बन्धित दो शिकायतें, मार्ग प्रकाश से सम्बन्धित तीन शिकायतें तथा गृहकर नोटिसों की आपत्ति तथा नामान्तरण से सम्बन्धित कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई.
जीआईएस नोटिस वितरण से सम्बन्धित कुल 47 गृहकर आपत्ति में महापौर के आदेश के अनुपालन में तत्काल सम्बन्धित कर/राजस्व निरीक्षक से जांच कराकर मौके पर ही कुल 17 प्रकरण का निस्तारण किया गया और सम्बन्धित गृहस्वामी से तत्काल ₹ 36 हजार 251 गृहकर बकाया भी जमा करवा लिया गया.
मौके पर उपस्थित महापौर ने जोन के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आदमपुर जोन में राजस्व निरीक्षक व कर निरीक्षक - द्वितीय द्वारा की गयी गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी तथा कर अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष माह सितम्बर 2023 के अन्त में कमी को पूरा किया जाये. एवं पुराने बड़े कुल 50 बाकीदारों का नाम जोन कार्यालय में प्रदर्शित किया जाये एवं उनके विरूद्ध यूपी नगर निगम अधिनियम 1959 की सक्षम धारा के तहत चल/अचल सम्पत्ति एवं बैंक खातों की कुड़की करते हुए वसूली की कार्यवाही की जाये. मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया की माह जुलाई अगस्त 2022 की तुलना में इस बार आदमपुर जोन में क्रमशः कुल 300 प्रतिशत की वसूली की गयी है, एवं वसूली के लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त कर लिया जायेगा और इसके साथ-साथ यह भी बताया कि आदमपुर जोन में कुल 19 विवादित पत्रावलियों की सुनवायी चल रही है, जिसमें से कुल 8 पत्रावलियों का निर्णय किया जा चुका है. जन्म/मृत्यु, आई0जी0आर0ए0, संभव, माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सन्दर्भ तथा जन सूचना शिकायत पत्र के कोई प्रार्थना पत्र अवशेष नहीं है. महापौर के द्वारा जन चौपाल में प्राप्त सभी शिकायतों को शीघ्र ही निस्तारण कराने के आदेश दिये गये. जन चौपाल में महापौर के साथ नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त (प्रथम) दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहित अफसर और पार्षद मौजूद रहे.