बकरीद को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में एडिशनल सीपी ने किया फूट पेट्रोलिंग, बोले CCTV कैमरे से की जा रही निगरानी...

बकरीद को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सीएम के निर्देश पर बुधवार शाम कमिश्नरेट के सभी उच्चाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील है.

बकरीद को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में एडिशनल सीपी ने किया फूट पेट्रोलिंग, बोले CCTV कैमरे से की जा रही निगरानी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बकरीद को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. सीएम के निर्देश पर बुधवार शाम कमिश्नरेट के सभी उच्चाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील है. एडिशनल सीपी (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा के साथ एसीपी और घुड़सवार पुलिसकर्मियों के साथ सभी संवेदनशील क्षेत्र गोलगड्डा, अलईपुरा, जैतपुरा, पीली कोठी, आदमपुर, विशेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा से गोदौलिया तक पैदल मार्च कर कानून व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की.

एडिशनल सीपी एस. चिनप्पा ने बताया की सभी जगहों पर पीस कमेटी की बैठक करा ली गई है, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है. शासन द्वारा मिले निर्देश को पीस कमेटी के माध्यम से क्या करें और क्या न करें को बता दिया गया है. त्यौहार सकुशल संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.