ईद-उल-अजहा पर इबादत में झुके सिर, अमन-ओ-अमान की मांगी दुआ, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम...

वाराणसी में ईद-उल-अजहा का पर्व सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. इबादत में झुके सिर ने अमन-ओ-अमान व खुशहाली की दुआ मांगी.

वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगो-जमुनी एकजहती के लिए पहचान रखने वाली काशी में ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कमिश्नरेट के लगभग सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई. अति संवेदनशील लाट मस्जिद (लाट सरैया) में एक साथ इबादत में हजारों सिर झुके. मौलानाओं ने नमाज पढ़ाने के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से गुजारिश की. नमाज अदा करने का क्रम समाप्त होते ही अब मोमिन खुदा की राह में जानवरों की कुर्बानी पेश करने का सिलसिला शुरू कर दिए है.इसके साथ ही दावतों का दौर भी शुरू हो गया है.

लाट मस्जिद के मौलाना जियाउर रहमान ने बताया की मुल्क में अमन-ओ-अमान व खुशहाली की दुआ मांगी गई है. ईद-उल-अजहा हजरत इब्राहिम की सुन्नत है. इस दिन जानवरों की कुर्बानी देने वालों की गुनाहों को अल्लाह माफ कर देता है और वह बंदा अल्लाह का महबूब बन जाता है. कुर्बानी तीन दिनों तक होती है. नमाज अदा करने के बाद मोमिन घरों में कुर्बानी देंगे. उन्होंने कहा की खुशहाली तभी होगी जब मुल्क के सभी लोग एक साथ रहे, भाईचारे का सन्देश दें. उन्होंने कहा की हुकूमत द्वारा जो भी निर्देश है उसका पालन करें और ऐसे कोई भी काम न करें जिससे खुशियों में खलल पड़े.

सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त

गुरूवार सुबह छह बजे से ही नमाजों और ईदगाहों पर पुलिस की ड्यूटियां खड़ी हो गई थी. सेक्टर और सब सेक्टर में जोन को विभाजित कर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी एसीपी रैंक के अधिकारी है जो लगातार अपने सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए है. सेक्टर के संवेदनशील ईदगाह और मस्जिदों पर एसीपी खुद मौजूद रहे. लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को भी अलर्ट पर रखा गया है. सिविल, आर्म्ड, महिला और सादे कपड़ों में भी फ़ोर्स तैनात की गई है. अफसरों के निर्देश है की माहौल ख़राब करने वालों के खिलाफ कड़ाई से पेश आया जाए.

वहीं, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा की शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जा रहा है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है, थानेदार क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगों से लगातार संपर्क में है. अब तक सभी स्थानों पर सकुशल नमाज अदा कर ली गई है.