भाभी की हत्या में शामिल फरार 25 हजार का इनामी देवर गिरफ्तार, शव ठिकाने लगाने में किया था मदद...
मिर्जामुराद के पूरे गांव में फावड़े से मारकर महिला की हत्या करने के मामले में फरार 25 हजार के इनामी देवर को मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के पूरे गांव में फावड़े से मारकर महिला की हत्या करने के मामले में फरार 25 हजार के इनामी देवर को मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी पति रणजीत पटेल उर्फ बिलखू , बेटा जुगनू उर्फ अनिरुद्ध पटेल, और भुलई उर्फ विरेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने वाले देवर मानसिंह को पूरे गांव से ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनन्द कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी कछवा रोड राजकुमार वर्मा, दरोगा दिगम्बर उपाध्याय, कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी, कमलेश यादव, और रत्नेश राय शामिल रहे.
कहासुनी के दौरान कर दी हत्या
गिरफ्तार पति रणजीत पटेल उर्फ बिलखू ने बताया था कि खेत में काम करने के दौरान ही उसकी पत्नी कलावती देवी उर्फ लक्ष्मीना (45) से 22 नवंबर को कहासुनी होने लगी. इसी बीच पति ने आपा खो दिया और फावड़े से मार दिया, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि गिरफ्तार होने के भय से अपने बेटे जूगनू व भाई भुलई व मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने हेतु शव को कछवारोड़ बरैनी घाट पर जला कर अवशेष को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया. आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल को गन्ने के खेत से और खून से सने कपड़े व घटना में प्रयोग की गई बाइक को पुलिस ने पहले ही बरामद किया था.