यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर AIMIM कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कहा- क्या अब बुलडोजर छुट्टी...

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के आपत्तिजनक बयान को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.

यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर AIMIM कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कहा- क्या अब बुलडोजर छुट्टी...

Yati Narsinghanand Saraswati News: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के आपत्तिजनक बयान को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान में कहा था कि रावण और मेघनाथ का पुतला नहीं बल्कि मोहम्मद का पुतला जलाएं.

जिसके बाद मुस्लिम समुदाय आक्रोशित है. शनिवार को AIMIM कार्यकर्ताओं ने मामले में पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर कैंट को सौंपा.

ज्ञापन देकर मांग किया कि मोहम्मद के खिलाफ घटिया टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध वाराणसी में भी एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए. मीडिया से बातचीत में सवाल किया कि मुस्लिमों के उलेमा और मुस्लिम धर्म के नेता आखिर शांत क्यों है? कहा कि धर्म नहीं तो हमारी पहचान क्या है? सवाल किया कि अगर किसी मामले में आरोपी मुसलमान रहता है तो उसकी गिरफ्तारी की जाती है, उसका घर तक गिरा दिया जाता है.

ज्ञापन देने वाले लोगों ने कहा कि अपने बयानों से समाज में सौहार्द खराब करने वाले बाबाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सवाल खड़ा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सख्त है. लेकिन इस मामले में तीन दिनों में कोई सख्ती नजर नहीं आई. उनका बुलडोजर छुट्टी पर है? कहा कि यदि बुलडोजर ही योगी जी की पहचान है तो उसका सही इस्तमाल होना चाहिए. अगर मुस्लिम के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है तो हिंदू, सिख और ईसाई के खिलाफ भी करना होगा.