एक पेड़ मां के नाम: पुलिस कमिश्नर ने रोपे पौधे, बोले ग्लोबल वार्मिंग का संकट...
दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग जीव सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा करने जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग जीव सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा करने जा रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने का आह्वान किया था. जिसके तहत शनिवार को वाराणसी जनपद में भी पौधरोपण हुआ. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, एडिशनल सीपी एस. चिनप्पा और एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान ने पुलिस लाइन और आयुक्त कार्यालय पर पौधरोपण किया.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का संकट मनुष्य ने ही पैदा किया है, जिसको लेकर हमारी ही जिम्मेदारी है कि पेड़ों की कटाई बंद कर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें. उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने को एक-एक पेड़ लगाने को कहा गया था. प्रत्येक थानों में पौधरोपण हो रहा है.