नगर निगम पहुंची खोजवा की जनता: सीवर समस्या से त्रस्त लोगों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी...

नगर- निगम के दुर्व्यवस्था से त्रस्त खोजवा की जनता एकजुट होकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंची

नगर निगम पहुंची खोजवा की जनता: सीवर समस्या से त्रस्त लोगों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी...

वाराणसी नगर निगम में भ्रष्टाचार और दुर्व्यवस्था का बोलबाला, बढ़ती लापरवाही से परेशान है जनता

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर- निगम के दुर्व्यवस्था से त्रस्त खोजवा की जनता एकजुट होकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंची. इस दौरान खोजवा के दर्जनों लोग मौजूद रहे. 

आंदोलन को होंगे बाध्य

ज्ञापन देने पहुंचे अविनाश मिश्र ने कहा कि पिछले लंबे समय से खोजवा में सीवर सफाई ध्वस्त है. जिसके बाद सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है. कई बार शिकायत के बाद भी जेई मौके पर नहीं आए और टालमटोल की स्थिति अपनाए हुए है. स्थानीय लोगों का रहना दुश्वार हो गया है. अविनाश मिश्र ने चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

घरों में पहुंच रहा दूषित जल 

ज्ञापन देने लोगों ने कहा कि जल निगम की लापरवाही से सीवर युक्त जल घरों में पहुंच रहा है. जिससे घरों में दूषित पेय जल सप्लाई हो रहा है. जिसके कारण स्थानीय जनता कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रही है.

स्थानीय नागरिक अविनाश मिश्रा ने बताया कि बनारस में सफाई व्यवस्था, सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट ध्वस्त है. चेताया कि हमारी मांगे पूरी की जाए और विभाग में सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी आई.जी.आर.एस. की झूठी रिपोर्ट लगाने वालों को निलंबित किया जाए. कहा कि मामले का फर्जी निपटारा करके शासन को रिपोर्ट भेज देते है. कहा कि नगर निगम अगर करवाई नहीं करता है तो अगली बार हम अनशन पर बैठ जाएंगे और तब तक बैठेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती.