एलपीजी भरे टैंकर में लगी भीषण आग, करीब चार घंटे बाद यातायात हो पाया चालू, आग की लपटें देखकर सहमें लोग...

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज पर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा एलपीजी से भरा टैंकर सामने जा रही एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई.

एलपीजी भरे टैंकर में लगी भीषण आग, करीब चार घंटे बाद यातायात हो पाया चालू, आग की लपटें देखकर सहमें लोग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज पर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा एलपीजी से भरा टैंकर सामने जा रही एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई. दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर के चालक सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल ने बताया कि टैंकर में 17 टन गैस भरी हुई थी. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई. आग की सूचना मिलने ही पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी मौके पर पहुंचे. 

करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयावह थी कि तीन किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं. रखौना गांव के ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़ मवेशियों व बुजुर्गों को लेकर भागते रहे. इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया. पुलिस द्वारा आसपास के दुकानदारों से दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई. आसपास के ग्रामीणों को घर खाली करने के लिए कहा गया. लपटों को देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ा हुआ. ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा.

अपडेट - मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत एवं उनकी टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। रात दस बजकर 40 मिनट पर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है।