एक दूजे के हुए 315 जोड़े, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीष...
वाराणसी जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, सभी विकास खण्डो में कुल 315 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, सभी विकास खण्डो में कुल 315 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया है. विकास खण्ड आराजीलाइन के 31 जोड़ो एवं सेवापुरी के 26 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड आराजीलाइन परिसर में विधायक सुनील सिंह पटेल, विकास खण्ड चिरईगाॅव के 46 जोड़ों का विवाह चैबेपुर के निजी स्कूल प्रांगण में मंत्री अनिल राजभर, विकास खण्ड चोलापुर के 46 , विद्यापीठ के 17 एवं हरहुआ के 42 जोड़ों का विवाह ग्राम नकछेदपुर के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं विधायक अजगरा त्रिभुवन राम, विकास खण्ड पिण्डरा के 63 एवं बड़ागाॅव के 44 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड पिण्डरा परिसर मे विधायक डा. अवधेश सिंह तथा प्रत्येक विकास खण्ड के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.
सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को अपने कर कमलो से उपहार सामग्री प्रदान करते हुए आशीष बचनों से अभिसिंचित किया गया. इस अवसर पर सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, नामित नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास/सहायक विकास अधिकारी (स0क0) तथा विकास खण्डों के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.