आने को हैं PM: आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 दिसंबर को वाराणसी आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी गई है।

आने को हैं PM: आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान 25 घंटे शहर में बिताएंगे. पीएम का आगमन 17 दिसंबर को होने वाला है. इसके लिए अब तैयारियां शुरु हो गई है. जिला प्रशासन ने पीएम के आगमन के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है. अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) राजेश पांडेय ने लागों से अनुरोध किया है कि यदि विशेष कार्य न हो तो वे भिखारीपुर चौराहा, मंडुवाडीह, बीएलडब्लू, लहरतारा मार्ग पर यात्रा न करें. जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें.

● बाबतपुर एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को 30 मिनट पहले निकला होगा. इसके लिए अंधरापुल, इण्डिया होटल तिराहा, शारदा मोटर तिराहा, नेहरु पार्क तिराहा से बाएं इमलिया घाट, सेंट्रल जेल तिराहा, शिवपुर चुंगी से बाये तरना की तरफ से होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट की यात्रा कर सकते हैं.

● अंधरापुल से नदेसर जाने वाले नागरिकों को एयरफोर्स चौराहा से सीधे जेएचवी मॉल या नेहरु पार्क की तरफ से जाने के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान एयरफोर्स चौराहा से मिंट हाउस तिराहे के बीच हर प्रकार के वाहन प्रतिबंध रहेगा.

● चौकाघाट से लकड़मंडी, गोलगड्डा, भदऊ चुंगी व राजघाट पुल होते हुए पड़ाव, रामनगर व चन्दौली जाने वाले नागरिकों को अतिरिक्त मार्ग तेलियाबाग, सिगरा, सामने घाट या विश्वसुंदरी पुल से अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए प्रयोग करेंगे.

● वीवीआईपी आगमन पर दो एक बजे पड़ाव से राजघाट पुल की तरफ से शहर में आने वाले सभी वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगें.

यहां है पर्किंग व्यवस्था

छोटा कटिंग मेमोरियल अंधरापुल चौराहे से नदेसर चौकी, एयरफोर्स चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिग तिराहा से दाहिने सेन्ट मैरी स्कूल के मैदान में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है. यहां से लोग पैदल ही सेंट मैरी स्कूल के दाहिने तरफ बने गेट से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगें.

सर्व सेवा संघ नमो घाट पर जाने के लिए सर्व सेवा संघ के खाली मैदान में आम लोगों एवं अतिथियों के वाहनों की पार्किंग होगी.

PM के स्वर्वेद मन्दिर कार्यक्रम को लेकर यह है ट्रैफिक एडवाइजरी

यातायात पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 दिसंबर को स्वर्वेद मन्दिर कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. अपील किया है की सुबह 06.00 बजे के बाद निम्न ट्रैफिक डायवर्जन के अनुसार ही अपना आवागमन जारी रखे-

1.खरगीपुर मेन गेट के दोनो तरफ नहर के पुल से किसी भी प्रकार का प्रवेश नही होगा।

2. नहर से हैलीपैड जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाकर किसी भी वाहन को प्राथमिक विद्यालय मुडली / हैलीपैड की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

3. नहर से कार्यक्रम स्थल रैम्प पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।

4. हुसेपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कार्यक्रम स्थल की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

5. गुरूकुल / पानी की टंकी से आगे कसी भी प्रकार के वाहन को कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

6. रिंग रोड के अण्डरपास से किसी भी वाहन को सिन्धौरा / आजमगढ / सिंहपुर के अण्डरपास से सर्विस रोड से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर चढने नही दिया जायेगा।

7. सन्दहा अण्डरपास से किसी भी वाहन को उमरहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को चिरईगॉव या आजमगढ की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

8. उमरहा कार्यक्रम स्थल पर भीड अत्यधिक होने पर गाजीपुर की तरफ से आने वाले वाहनो को एवं वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहनो को एक ही सड़क पर चलाया जायेगा ।

9.वाराणसी शहर से गाजीपुर की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को सन्दहा चौराहे से पूरब की तरफ डायवर्ट किया जायेगे जो जाल्हूपुर, भगतुआ चौराहा से चौबेपुर अण्डरपास होते हुए गाजीपुर की तरफ जायेगें।

10. गाजीपुर की तरफ से वाराणसी शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहनों को चौबेपुर अण्डरपास, भगतुआ चौराहा से जाल्हूपुर होते हुए सन्दहा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।

बरकी कार्यक्रम हेतु ट्रैफिक एडवाइजरी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी विधानसभा के बरकी गांव में 18 दिसम्बर को जनसभा करेंगे. जिसको लेकर सुबह 9 बजे के बाद ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जायेगा.

1. कछवा की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा में आने वाले वाहनो को छोड़कर) कोई वाहन कपसेठी की ओर कछवा रोड पर नही आयेगे।

2. कपसेठी जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एनएच-02 होते हुए रखौना से रिंग रोड होते हुए कपसेठी की ओर जंसा होते हुए जायेगे।

3. कपसेठी की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनो के आलावा कोई भी वाहन कछवा की ओर नही जायेगे। ये वाहन कपसेठी से जंसा से रिगं रोड से रखौना होते हुए एनएच-02 द्वारा कछवा की ओर जा सकेंगे।

4. बरखी कार्यक्रम स्थल रैली स्थल पर जाने के लिए आमजनमानस कपसेठी रोड का प्रयोग करें जहाँ पर ज्यादा वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है ।