पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे पीएम: सेना के हेलिकॉप्टर ने किया टच एंड गो रिहर्सल, इन योजनाओं की मिलेगी सौगात...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे है. जब भी प्रधानमंत्री काशी आते हैं तो क्षेत्रीय विकास के लिए कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और कुछ की आधारशिला रखते हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री 17 दिसंबर के दो दिनी दौरे में 19153 करोड़ की परियोजनाएं देंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे है. जब भी प्रधानमंत्री काशी आते हैं तो क्षेत्रीय विकास के लिए कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और कुछ की आधारशिला रखते हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री 17 दिसंबर के दो दिनी दौरे में 19153 करोड़ की परियोजनाएं देंगे. इसमें 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाएं का लोकार्पण और 6575.61 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 स्तरीय सुरक्षा घेरे में वाराणसी आएंगे. एसपीजी के अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा की कमान एनएसजी के कमांडो, एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के जिम्मे रहेगी. वहीं, बाह्य सुरक्षा घेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा. इसके साथ ही प्रधनमंत्री के विमान और हेलीकाप्टरों की सुरक्षा की देखरेख में सेना के जवान तैनात रहेंगे.
फ्लिट का हुआ ग्रैंड रिहर्सल
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले शुक्रवार को उनकी डमी फ्लीट और सेना के हेलिकॉप्टर का टच एंड गो का रिहर्सल किया गया. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए जवानों को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने उनकी ड्यूटी बताई. कहा कि आप सभी का पूरा ध्यान वीवीआईपी के बजाय आमजन की गतिविधियों पर रहे. कहीं भी कोई संदिग्ध सामग्री मिले तो उस स्थान को तत्काल खाली करा कर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड से चेकिंग कराई जाए. ड्यूटी प्वाइंट छोड़कर कोई भी सुरक्षाकर्मी तब तक नहीं जाएगा, जब तक वीवीआईपी उस स्थान से चले न जाएं और यातायात व्यवस्था सामान्य न हो जाए. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की आड़ में आमजन के साथ दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कार्यक्रमों की सभी तैयारियां लगभग पूरी
बरकी गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. किसानों से सभास्थल के लिए चार लाख वर्ग फीट जमीन ली गई है. इसमें तीन पंडाल के अलावा खेलकूद का मैदान, प्रदर्शनी स्थल, इंट्री गेट बनाए गए हैं. सवा दो लाख वर्ग फीट में तीन पंडाल बने हैं. उनमें जनता के लिए 24 ब्लॉक होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए सात प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. उनमें पांच आम जनता तथा दो वीवीआईपी के लिए होंगे. 34 स्थान पर लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. सभा स्थल को सजा दिया गया है. उसके चारों तरफ हाइलोजन बल्ब लगाए गए हैं.
एसपीजी के क़ब्ज़े में कार्यक्रम स्थल
पूरे सभास्थल क्षेत्र के अलावा नमों घाट, बरेका गेस्ट हाउस, कटिंग मेमोरियल और स्वर्वेद मंदिर स्थित पीएम कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में लिया है. किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पुलिसकर्मियों को अपने पॉइंट पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया.
27 आईपीएस सम्भालेंगे सुरक्षा की कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. सुरक्षा प्रबंधों की कमान एडीजी-सुरक्षा संभालेंगे जबकि उनके सहयोग में 27 आईपीएस लगाए गए हैं. इन पर पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों और बरेका गेस्ट हाउस के साथ ही रूट सिक्योरिटी की जिम्मेदारी रहेगी. पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिले में वाराणसी एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, एक अन्य डीआईजी समन्वय में रहेंगे. इनके अतिरिक्त 17 अपर पुलिस अधीक्षक, 58 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, 497 उप निरीक्षक, 2200 हेड कांस्टेबल एवं सिपाही, 10 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, जल पुलिस और पीएसी का बाढ़ राहत दस्ते की तैनाती की गई है. नमो घाट से आदिकेशव घाट के बीच एनडीआरएफ का भी दस्ता रहेगा.
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
जिला ड्रग वेलफेयर हाउस सीएचसी शिवपुर -8.09 करोड़
पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल का आवासीय भवन-5.72 करोड़
राजकीय बालिका कालेज बीएलडब्ल्यू में शिक्षक रूम व लैब- 1.16 करोड़
डायट, सारनाथ में ऑडिटोरियम व शिक्षक रूम --1.15 करोड़ पुलिस वेलफेयर
भूलनपुर पीएसी में 200 बेड का बैरक निर्माण--10.02 करोड़
पुलिस लाइन में 150 बेड का बैरक निर्माण --7.44 करोड़
स्मार्ट सिटी एंड अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम -5.07 करोड़
वाराणसी सूचना व इनफार्मेशन वेब पोर्टल--2.25 करोड़
नगर में विभिन्न क्षेत्र के लिए नौ स्मार्ट बस --1.84 करोड़
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन नई रेल लाइन-10903 करोड़
बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण-564 करोड़
इंदारा दोहरीघाट रेल लाइन खंड के गेज परिवर्तन का कार्य-213 करोड़
जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कार्ड लाइन का निर्माण-80 करोड़ कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल दावा अधिकरण का निर्माण-2.23 करोड़
अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए का इलेक्ट्रिक सब स्टेशन -- 67.74 करोड़
लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर लिंक टैक्सी ट्रैक के लिए टर्न पैड--8.41 करोड़
लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर फायर स्टेशन --6.89 करोड़
बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधाओं का विस्तारीकरण-319 करोड़
शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन रोड- 166.14 करोड़
फुलवरिया फोरलेन - 4 स्पेशल पर फोरलेन आरओबी-93.15 करोड़
फुलवरिया फोरलेन-5 सी पर फोरलेन आरओबी---66.31 करोड़
गांव व शहर की बीस सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण - 39 करोड़
मार्कंडेय धाम से गंगा घाट तक अप्रोच मार्ग का निर्माण-7.30 करोड़
इन प्रोजेक्ट्स करेंगे शिलान्यास
जनपद चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क का निर्माण-4000 करोड़
जनपद मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल का निर्माण-1076 करोड़ वाराणसी-भदोही एनएच 731 बी पैकेज-2 का फोरलेन चौड़ीकरण-917.91 करोड़ जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य-279.86 करोड़
बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में 150 बिस्तर के क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना-119.74 करोड़
लोक निर्माण विभाग की 13 सड़कों का चौड़ीकरण-84.79
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का निर्माण-38.77 करोड़
आठ गंगा घाटों के पुनर्विकास का कार्य-15 करोड़
अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण-14.41
नक्खीघाट के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण-14.41 करोड़
ग्राम पिसौर शिवपुर में कल्याण मंडल का निर्माण-4.71 करोड़
आईटीआई करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण-3.55 करोड़
महिला आईटीआई चौकाघाट में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण-3.55 करोड़ सारनाथ में सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास कार्य-2.91 करोड़।