बिना परमिट 142 ऑटो किया गया सीज, यातायात पुलिस का व्यापक अभियान...

आगामी त्यौहारों को लेकर शहर में बढ़ रहे ऑटो और टोटो की संख्या से पैदा हो रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार से शहर में यातायात विभाग ने व्यापक अभियान शुरू कर दिया है.

बिना परमिट 142 ऑटो किया गया सीज, यातायात पुलिस का व्यापक अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी त्यौहारों को लेकर शहर में बढ़ रहे ऑटो और टोटो की संख्या से पैदा हो रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार से शहर में यातायात विभाग ने व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. बिना परमिट या बाहर के परमिट वालों आटों के विरूद्ध शहर के विभिन्न स्थानों पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापक कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा में चालान करते हुए कुल 1475 ऑटो के कागजात चेक किया गया और बिना परमिट के 142 ऑटो को यातायात पुलिस कमिश्नरेट- वाराणसी द्वारा सीज किया गया.

एडिशनल सीपी एस० चन्नप्पा ने बताया की यह कार्यवाही यातायात व्यवस्था में सुधार के रूप किया गया है, जिससे शहर में आनावश्यक अवैध डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाये जा सके और यातायात की सुगम व्यवस्था सुदृढ की जा सके. इसी प्रकार अगले सप्ताह से फिटनेस समाप्त होने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी.

बता दें, एडिशनल  सीपी एस. चन्नप्पा ने 9 अक्तूबर को विभिन्न विभागों व ऑटो-टोटो युनियन के सदस्यों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से तीन दिनों का जागरूकता कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गुरुवार को कार्रवाई शुरु की.