चोरों ने BHU कैंपस से चंदन के पेड़ काटकर उड़ाए, चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस से एक बार फिर चंदन के पेड़ काटकर लकड़ी चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

चोरों ने BHU कैंपस से चंदन के पेड़ काटकर उड़ाए, चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस से एक बार फिर चंदन के पेड़ काटकर लकड़ी चोरी का मामला प्रकाश में आया है. हैरतअंगेज करने वाली बात यह है की पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद तो है, मगर सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी. प्रकरण में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल ली है.

चौकीदार ने दी चोरी की सूचना

 बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के द्रव्यगुण विभाग स्थित उद्यान से चोरों ने तीन पेड़ काटकर विश्वविद्यालय से बाहर ले गए है. पेड़ काटने और चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है, जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे है. चोरी गए लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है. मामला सार्वजनिक होने के बाद इस बारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस को दी कि लिखित शिकायत के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर चौकीदार ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि विभाग के 3 बेशकीमती पेड़ गायब हो गए है और मौके पर उनकी लकड़ियां भी नहीं है. इस शिकायत के बाद प्रोक्टरोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद इसकी लिखित शिकायत लंका पुलिस से की.

प्रकरण में हो कड़ी कार्रवाई

चंदन के पेड़ की चोरी के प्रकरण में द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर टी.राम ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की प्राक्टोरियल बोर्ड से शिकायत कर दी गई हैं. हम चाहते हैं कि चोरों को पकड़ा जाये और कड़ी कार्रवाई की जाए.


बता दें, द्रव्यगुण विभाग के सामने की तरफ सुरक्षा के लिहाज से हर शाम बैरियर लगा दिया जाता है और पीछे की बाउंड्री के पास ही कुलपति आवास और मालवीय भवन भी है. विश्वविद्यालय परिसर में द्रव्यगुण विभाग में बने उद्यान में चंदन के पेड़ के साथ ही कई औषधीय पेड़-पौधे हैं.