दस परसेंट के ब्याज की लालच में 12 लाख ठगे गए रिटायर्ड फौजी, केस दर्ज...

शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानंदपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिवशंकर पाण्डेय ने शिवपुर पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि वह फौज से रिटायर्ड होने के बाद पहाड़िया मंडी में व्यापार करने लगे जहा उनकी मुलाकात मुकेश कुमार गुप्ता और उसके भाई मनीष गुप्ता निवासी मीरबाग जद्दूमंदी थाना सिगरा से हुई. 

दस परसेंट के ब्याज की लालच में 12 लाख ठगे गए रिटायर्ड फौजी, केस दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानंदपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिवशंकर पाण्डेय ने शिवपुर पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि वह फौज से रिटायर्ड होने के बाद पहाड़िया मंडी में व्यापार करने लगे जहा उनकी मुलाकात मुकेश कुमार गुप्ता और उसके भाई मनीष गुप्ता निवासी मीरबाग जद्दूमंदी थाना सिगरा से हुई. 

आरोप है कि इसी दौरान मुकेश गुप्ता और मनीष गुप्ता ने किराए पर मकान की जरूरत बताई तो रिटायर्ड फौजी ने अपने चंदमारी के खाली मकान को 25 हजार रुपए में दे दिया. मुकेश और उसके भाई मनीष के अलावा उनके मां ललिता देवी और बाप महेश गुप्ता ने 10 परसेंट लाभ पर बारह लाख रुपया मांगे. जिसके बाद शिवशंकर पाण्डेय ने अपने खाते से बारह लाख रुपया मुकेश गुप्ता के खाते में भेज दिया.

पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में रिटायर्ड फौजी ने आरोप लगाया है कि पैसा लेने के बाद अब तक न मूलधन दिए और न ही कोई ब्याज दिए. आरोप है कि रिटायर्ड फौजी ने जब अपने पैसे की माग करने लगा तो उसके मकान में रह रहे सभी बिना सूचना के ही भाग निकले. 

रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि उसके बाद मुकेश, महेश, मनीष, ललिता और चार अज्ञात लोग उसके मकान चांदमारी पर पहुंचकर मारपीट और गली गलौज किए है.