कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान...

कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई. घटना फूलपुर के पिंडरा बाजार की है.

कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिंडरा बाजार में शुक्रवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, पिंडरा बाज़ार निवासी और व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू जायसवाल घर के आगे के हिस्से में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते है, वह रोजाना की तरह गुरुवार को दुकानदारी करने के बाद रात को दुकान में ताला बंद कर घर चले गये। सुबह अचानक दुकान के दूसरे तल से धुआ निकलता देख बाज़ार में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ऊपरी हिस्से में फैल गई।

स्थानीय लोगों की मदद से पाया गया क़ाबू

दुकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर अगल-बगल व व्यापारी लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बाजार के लोगों ने अपनी समरसेबल भी चालू कर दी और चारों तरफ से पानी की बौछार मार कर आग बुझा दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, क्षेत्रीय पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई थी। 

लाखों का नुक़सान

दुकान मालिक के मुताबिक़, आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। एक दिन पहले ही क़रीब चार से पांच रुपये का माल दुकान में आया था। सब जलकर ख़त्म हो गया।