वाराणसी: झोपड़ी में लगी आग, बकरी बचाने गए वृद्ध की जलकर मौत...

रायपुर (अनेई) गांव में दोपहर 12 बजे झोपड़ी में आग लग गई. बकरी बचाने पहुंचे वृद्ध की भी झुलसने से मौत हो गई.

वाराणसी: झोपड़ी में लगी आग, बकरी बचाने गए वृद्ध की जलकर मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रायपुर (अनेई) गांव में दोपहर 12 बजे झोपड़ी में आग लग गई. बकरी बचाने पहुंचे वृद्ध की भी झुलसने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार लल्लन गोड (68) अपनी पत्नी लालमनी के साथ सो रहे थे. दोपहर में अचानक झोपड़ी के पीछे हिस्से मे आग लग गई.  लल्लन ने अपनी पत्नी से कहा कि अगल-बगल के लोगों को बुलाओ तब तक मैं बकरी को खोल देता हूं. बकरी के खोलने के दौरान ही आग विकराल रुप धारण कर लिया और पूरे झोपड़ी को चारो ओर से पकड़ लिया. जिसमें लल्लन गोड और दो बकरी जल कर मर गई. गांव के लोगों ने अपना समरसेबल चलाकर आग पर काबू पाया. तब तक देर हो चुकी थी. लल्लन गोड के दो पुत्र हैं गांव के बाहर तालाब पर रहते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.