अभिभावक रखें बच्चों की एक्टिविटी पर नजर, तीन यंगस्टर्स के पास से बरामद हुआ चार लूट का मोबाइल...

यह हैरतअंगेज है कि स्कूलिंग करने वाले यंगस्टर्स अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध करने पर उतारू है.

अभिभावक रखें बच्चों की एक्टिविटी पर नजर, तीन यंगस्टर्स के पास से बरामद हुआ चार लूट का मोबाइल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यह हैरतअंगेज है कि स्कूलिंग करने वाले यंगस्टर्स अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध करने पर उतारू है. इसके लिए जितना दोष युवाओं के संग का है, उतना ही अभिभावकों की लापरवाही वजह है. कैंट पुलिस ने तीन युवाओं को गिरफ्तार कर चार मोबाइल बरामद किया है.

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि नाबालिग युवाओं के पास से चार मोबाइल बरामद हुआ है. जिसमें एक मोबाइल कैंट थाने से लूटी हुई है बाकी के मोबाइल का पता किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी की उम्र 16 से 17 वर्ष है और सभी कक्षा 10वीं और 11वीं के छात्र है. तीनों रेसर बाइक से चलते है तो साफ है कि वह संपन्न परिवार से है. तीनों नया-नया चलती बाइक से मोबाइल छीनने का काम कर रहे थे.

एक्टिविटी पर भी रखें ध्यान

डीसीपी अमित कुमार ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि नवयुवकों में रईस बनने की होड़ है. वह अपने गैंग में भौकाल बनाने के लिए गलत संगत में पड़ रहे है और अपराध कर बैठते है. अभिभावकों को चाहिए कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही बच्चों के एक्टिविटी पर नजर रखें, ताकि उन्हें गलत मार्ग पर जाने से बचाया जा सके।