बीएचयू इमरजेंसी में युवकों ने जूनियर डाक्टरों को पीटा, प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गई तहरीर...

अपने परिजन को दिखाने पहुंचे बीएचयू के छात्रों और जूनियर डाक्टरों के बीच बुधवार रात कहासुनी हो गई, जिसके बाद बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. छात्रों ने दो महिलाओं सहित पांच जूनियर डाक्टरों को पीट दिया.

बीएचयू इमरजेंसी में युवकों ने जूनियर डाक्टरों को पीटा, प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गई तहरीर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में बुधवार की देर रात छात्रों और जूनियर डाक्टरों के बीच हुई कहासुनी के बाद दो महिलाओं सहित पांच जूनियर डाक्टरों को पीट दिया गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए इमरजेंसी में अफरातफरी का माहौल बन गया. घायल जूनियर डाक्टरों को ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार करके छात्रावास भेजा गया. सूचना पाकर मौके पर डिप्टी चीफ प्रॉक्टर और लंका थाने की पुलिस पहुंची. 

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बीएचयू के इमरजेंसी में डॉक्टर इलाज कर रहे थे, इसी दौरान कुछ छात्र इमरजेंसी पहुंचे और अपने परिजनों का तुरंत इलाज करने के लिए दबाव बनाने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका लेकिन वह नहीं माने और सुरक्षाकर्मियों से भी नोकझोक करने लगे. आरोप है की जूनियर डाक्टरों ने युवकों को बाहर जाने को कहा, जिस पर युवक बाहर न जाने की बात पर अड़ गए. जिससे नाराज युवकों ने दो महिला सहित पांच जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी.

घटना को लेकर पीड़ितों द्वारा प्रॉक्टोरियल बोर्ड को तहरीर दी गई है. जिसमें सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और तोड़फोड़ की बात लिखी गई है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड तहरीर लंका थाने को भेजेगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली. उधर आईएमएस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ललित मोहन अग्रवाल ने बताया की मामला शांत है. सीसीटीवी फुटेज दिखवाकर मारपीट करने वाले युवकों को चिन्हित किया जा रहा है.