कंप्यूटर शिक्षा में दक्षता के लिए निःशुल्क रोजगार कार्यशाला, मिलेंगे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र...

कंप्यूटर स्किल और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कंप्यूटर शिक्षा में दक्षता के लिए निःशुल्क रोजगार कार्यशाला, मिलेंगे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कंप्यूटर स्किल और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सामनेघाट के हंसलोक कटरा स्थित एसीआईटी (ACIT) कंप्यूटर संस्था द्वारा किया जा रहा।

संस्था के प्रबंधक राहुल सावर्ण ने बताया कि आज के समय में किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। आज के जीवन में कंप्यूटर के बिना जीने की कल्पना करना ही मुश्किल है। शिक्षा से लेकर नौकरी और यहां तक कि मनोरंजन की दुनिया में भी कंप्यूटर अपनी जगह एक महत्वपूर्ण वस्तु के रूप में बना चुका है। आजकल कंप्यूटर की शिक्षा लेना किसी भी व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है। वास्तव में देखा जाए तो आज के समय में अगर किसी व्यक्ति को बिलकुल भी कंप्यूटर चलाना नहीं आता तो पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी वह अनपढ़ के ही समान है।

उन्होंने बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के स्किल को बढ़ाने के लिए सामनेघाट स्थित हमारी संस्था एसीआईटी पर निःशुल्क रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा जिसमें छात्रों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में छात्रों को एमएस ऑफिस, इंटरनेट चलाना,  टाइपिंग, कोडिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन, डिजिटल  मार्केटिंग, स्पोकेन इंग्लिश आदि का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा दी जाएगी। हमारा लक्ष्य विभिन्न विद्यालयों के 1000 बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षित करना है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। बच्चे रजिस्ट्रेशन (6386876082) के बाद निःशुल्क प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत बच्चों का एक स्किल टेस्ट होगा जिसके बाद बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो भविष्य में बच्चों के नौकरी में सहायक होगा।