तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम...
बड़ागांव थाना अंतर्गत रामेश्वर हरहुआ पंचकोशी मार्ग पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हीरमपुर (जंसा) निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा (27वर्ष) की मौत हो गई।
वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना अंतर्गत रामेश्वर हरहुआ पंचकोशी मार्ग पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हीरमपुर (जंसा) निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा (27वर्ष) की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र विश्वकर्मा किसी निजी कम्पनी में कार्य करता था। रोज की तरह बुधवार की रात में अपने बाइक से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान पंचक्रोशी मार्ग के भटौली मोड़ के समीप उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। तेज आवाज होने पर स्थानीय ग्रामीण व कुछ राहगीर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से जानकारी कर परिजनों को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र को पीएचसी हरहुआ में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाया।
वहीं इस मामले में परिजनों ने गुरुवार सुबह बड़ागांव थाने में तहरीर दी। मृतक अपने पिता बुद्धू विश्वकर्मा का इकलौता पुत्र था। जितेंद्र का छह माह का एक पुत्र है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों के अनुसार अवैध खनन की मिट्टी लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से घटना हुई है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में भी जुटी हुई है। पंचक्रोशी सड़क के उस स्थल पर अब तक आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है।