गंगा के बीचो-बीच अनियंत्रित हुई PAC की नाव, मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के साथ ऐसे किया जिला प्रशासन ने पूर्वाभ्यास...

गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग ने बाढ़ की तैयारियों को लेकर नमोघाट पर मॉकड्रिल किया.

गंगा के बीचो-बीच अनियंत्रित हुई PAC की नाव, मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के साथ ऐसे किया जिला प्रशासन ने पूर्वाभ्यास...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग ने बाढ़ की तैयारियों को लेकर नमोघाट पर मॉकड्रिल किया. इस मॉकड्रिल के बाद सभी विभाग को बाढ़ आने की दशा में जनता को राहत पहुंचाने के लिए हमेशा अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया.

मॉकड्रिल में ईओसी, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण वाराणसी को फोन द्वारा गंगा नदि के दूसरे ओर से नमो घाट की तरफ आ रही पीएसी की 1 नाव गंगा नदी के बिच में अनियंत्रित होने की सूचना प्राप्त हुई. ईओसी ने इसकी जानकारी तत्काल तहसीलदार,  उप जिलाधिकारी सदर, और एडीएम को दी. 

ईओसी ने एनडीआरएफ कंट्रोल रूम एवं पुलिस विभाग, पीएसी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुँच कर अपने वॉटर एंबुलेंस में अनियंत्रित नाव में सवार व्यक्तियों को शिफ्ट करते हुए नमो घाट साथ लाया गया और एनडीआरएफ द्वारा स्थापित मेडिकल कैम्प पर पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को एम्बुलेन्स के माध्यम से निकटम सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा उपचार का भी मॉकड्रिल हुआ. पुलिस विभाग ने इस दौरान एम्बुलेन्स के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की. बाढ़ पीड़ितों व्यक्तियों को तहसील के कार्मिकों द्वारा निकटम राहत शिविर में ले जाया गया. एनडीआरएफ द्वारा पीएसी के सहयोग से नदी के दूसरे छोर पर फसे अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित नमो घाट पर वापस लाया गया.