विश्व कल्याण हेतु हनुमान जयंती पर आयोजित हुआ यज्ञ एवं सम्मान समारोह...

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल ने विश्व कल्याण हेतु एक यज्ञ का आयोजन किया.

विश्व कल्याण हेतु हनुमान जयंती पर आयोजित हुआ यज्ञ एवं सम्मान समारोह...

वाराणसी। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल ने विश्व कल्याण हेतु एक यज्ञ का आयोजन किया. गायत्री परिवार के पंडित दिनेश आर्य, एम. बी. सिंह, विद्या शर्मा एवं आर्य समाज के विद्वानों द्वारा परिसर में स्थित श्री देवाधिदेव मंदिर में प्रभु श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई और पाणनी कन्या महाविद्यालय की विदुषियों ने मंत्रोच्चारण द्वारा डॉ एस. के. सिंह, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ स्वरुप पटेल, डॉ अंकिता पटेल, डॉ अनूप पटेल, डॉ क्रिसेल पटेल, एनजीओ प्रेसिडेंट कु अमीषा पटेल एवं सभी परिवार ने विश्व के कल्याण की मंगल कामना हेतु यज्ञ एवं आहुति प्रदान की.

ततपश्चात सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मुकेश एवं उनकी मंडली ने सुंदरकांड का पाठ किया एवं ओजस्वी पटेल द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए. जिसमें हॉस्पिटल के समस्त परिवार ने रूचि पूर्वक भाग लिया. प्रसाद वितरण के उपरान्त हनुमान जयंती के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल में समर्पित 15 वर्ष से अधिक लंबी सेवाओं हेतु वरिष्ठ पथोलॉजिस्ट डॉ संदीप नौटियाल, क्लीनिकल असिस्टेंट डॉ आरसी राय, सीईओ संजीव सिंह, प्रोजेक्ट हेड अनिल सिंह सहित वरिष्ठ टेक्नोलॉजिस्टों शशि, सनोज, रामेश्वर, जफ़र, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ यूके सिंह, ओपेरेशनल स्टाफ गीता, इस्मा, शिखा, वंदना सहित जीडीए राज कुमार, दाई उर्मिला, सफाईकर्मी फिरोज़, केयरटेकर कल्लू एवं पाचू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन पेशेंट काउन्सलर उपासना उपाध्याय एवं ओजस्वी पटेल द्वारा किया गया. इस अवसर पर एपेक्स के कंसल्टेंट्स, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.