घर में मिला महिला का कंकाल: दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस, मां के शव के साथ रहती थीं दो बेटियां...
मदरवा (लंका) के मकान में एक महिला का कंकाल मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया. महिला के शव के साथ ही उसकी दो पुत्रियां सालों से रह रही थीं लेकिन किसी को संदेह तक नहीं हुआ. बहनोई जब मिलने पहुंचा और दोनों पुत्रियों ने बीमारी का बहाना बनाकर उनसे मिलने से मना करने लगी तो उन्होंने शक के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद पीआरवी के जवान पहुंचे, दरवाजा न खुलने पर चौकी प्रभारी नगवां पहुंचे. अंदर से दोनों पुत्रियों ने जब दरवाजा नहीं खोला तो इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र वीडियो रिकार्डिंग करवाते हुए मकान का दरवाजा तुड़वाया। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मदरवा (लंका) के मकान में एक महिला का कंकाल मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया. महिला के शव के साथ ही उसकी दो पुत्रियां सालों से रह रही थीं लेकिन किसी को संदेह तक नहीं हुआ. बहनोई जब मिलने पहुंचा और दोनों पुत्रियों ने बीमारी का बहाना बनाकर उनसे मिलने से मना करने लगी तो उन्होंने शक के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद पीआरवी के जवान पहुंचे, दरवाजा न खुलने पर चौकी प्रभारी नगवां पहुंचे. अंदर से दोनों पुत्रियों ने जब दरवाजा नहीं खोला तो इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र वीडियो रिकार्डिंग करवाते हुए मकान का दरवाजा तुड़वाया। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई.
पिछले वर्ष 8 दिसंबर को हो गई थी मौत
घर में जब पुलिस दरवाजा तुड़वाकर दाखिल हुई तो बेड पर 52 वर्षीय महिला उषा तिवारी का कंकाल मिला. यह देखकर पुलिस भी हदप्रद रही. पुलिस ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है. पुलिस ने बताया की यदि मिर्जापुर के जमालपुर स्थित गौरी बहुवर के रहने वाले मृतिका के बहनोई धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी शक के आधार पर पुलिस ने मदद न मांगी होती तो यह घटना अभी भी प्रकाश में नहीं आती. घर में मौजूद दोनों पुत्रियां पल्लवी त्रिपाठी (27) और वैष्णवी त्रिपाठी (18) ने पुलिस को बताया कि उनकी माँ उषा तिवारी का 8 दिसंबर 2022 को बीमारी के कारण निधन हो गया था दोनों ने अपने पास कोई संसाधन नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस या अन्य लोगों को सूचना नहीं देने का कारण बताया.
10 सालों से नहीं है पति से संबंध
कंकाल मिलने की सूचना पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके से साक्ष्य संकलन की. पुलिस का मानना है कि दोनों लड़कियां मानसिक रूप से अस्वस्थ है. इसके बारे में पुलिस अगल-बगल के लोगों के साथ ही उनके रिश्तेदारों से जांच पड़ताल करने में लगी है. बताया जा रहा है की मृतिका की बड़ी पुत्री पल्लवी त्रिपाठी मास्टर डिग्री प्राप्त की है, जबकि छोटी बेटी कक्षा दसवीं की छात्रा अपने को बताई है. दोनों पुत्रियों ने बताया की उसका बीते 10 सालों से पिता से कोई संबंध नहीं था. दो साल पहले सामनेघाट पर मृतिका श्रृंगार की दुकान चलाती थी. दोनों ने यह भी बताया की इस मकान को मृतिका के पिता कृष्णानंद पांडेय ने 22 साल पहले बनवाया था. बलिया के ही अखोख में शादी हुई है, जबकि रचौली होलपुर बेल्थरा रोड बलिया मायका है.
छत पर खाती थी खाना
पुलिस ने जब दोनों पुत्रियों से चर्चा की तो बताया की उसकी मां की मृत्यु के बाद शरीर सड़ने लगा. थोड़े दिन बाद ही शरीर में कीड़े पड़ने लगे, दोनों शरीर से निकलने वाले कीड़े को बिनकर बाहर फेंकती थी. दोनों ने बताया की खाना घर में बनाती थी लेकिन उसे छत पर ले जाकर खाती थी. घर में मौजूद पैसे और सोने को बेचकर खर्च चलाई. जरूरत पड़ने पर अगल-बगल के लोगों से खाना और पैसे भी मांग लेती थी. बताया की मृतका के पिता कृष्णानंद पांडेय दो माह पहले आए थे लेकिन दोनों बहनों ने उनको घर में जाने नही दिया.काफी प्रयास करने के बाद वह पड़ोस में चाय पानी करके वापस लौट गए.
22 दिन पहले भी मिलने आया था बहनोई
बुधवार को जिस बहनोई धर्मेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी, वह अपनी पत्नी उपासना के साथ 22 दिन पहले भी मिलने आया था. उस दिन भी दोनों बहनों ने मां के बीमार होने का हवाला देकर वापस लौटा दिया. आज पुनः उसी बात को कहकर धर्मेंद्र को वापस जाने को बोलने लगीं तो उसे शक हुआ और उन्होंने उसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बताया कि हर पहलू को लेकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई यह पता चल पाएगा. बाकी साक्ष्य संकलन और रिश्तेदारों से जानकारी हासिल की जा रही है.