फंदे से लटककर महिला ने की आत्महत्या, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल...
छोटे लालपुर में महिला ने पंखे के हुक के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमरे में पंखे की कुंडी के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर दो बच्चे की मां झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विकास गिरी अपनी पत्नी सरिता, दो बेटों सहित छोटा लालपुर में परिवार के साथ अपने मकान में रहता है. सरिता से उसकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी. दोनों से दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 13 और छोटा 11 साल का है. बताया जाता है कि सुबह परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इससे क्षुब्ध सरिता ने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.
काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो परिवारिजनों को संदेह हुआ. जब परिजन कमरा खोलवाने गये तो कमरे से किसी भी प्रकार की आहट नहीं आई. दरवाजा नही खुला तो झरोखे से देखा तो लोग सन्न रह गये. सरिता पंखे की कुंडी के सहारे फांसी पर लटक रही थी. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. कुछ देर के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज शशि प्रताप सिंह और फोरेंसिक टीम पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया. मौके की जांच के बाद शव फंदे से उतरवाया गया.