वाराणसी में दोपहर 1 बजे तक इतनी फीसदी हुआ मतदान, गोरखपुर वोटिंग में पीछे
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव भी हो रहे है. दोपहर 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान हुए है. जिसमें सबसे ज्यादा महाराजगंज में 42.29 % और सबसे कम वोटिंग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 37.39% वोटिंग हुई है. वहीं दूसरी ओर सपा और कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग को अपनी शिकायतें भेज रहे हैं. इनमें से ज्यादातर शिकायतें EVM से जुड़ी हुई हैं.
वाराणसी/लखनऊ,भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव भी हो रहे है. दोपहर 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान हुए है. जिसमें सबसे ज्यादा महाराजगंज में 42.29 % और सबसे कम वोटिंग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 37.39% वोटिंग हुई है. वहीं दूसरी ओर सपा और कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग को अपनी शिकायतें भेज रहे हैं. इनमें से ज्यादातर शिकायतें EVM से जुड़ी हुई हैं.
वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक वाराणसी लोकसभा सीट पर 39.25 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं विधानसभावार की बात करें तो शहर उत्तरी में 38.84 फीसदी, शहर दक्षिणी में 37.5 फीसदी, वाराणसी कैंट में 35.95 फीसदी, उसके बाद रोहनिया में 40.4 फीसदी और सेवापुरी विधानसभा में 43.12 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गई है.
देखें यूपी की बाकी सीटों पर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
महाराजगंज - 42.29%
गोरखपुर - 37.39%
कुशीनगर - 40.22%
देवरिया - 39.44%
बांसगांव - 37. 74%
घोसी - 38.30%
सलेमपुर- 37.49%
बलिया - 38.04%
गाजीपुर - 38.75%
चंदौली - 42.17%
वाराणसी - 39.25%
मिर्जापुर - 41.55%
रॉबर्ट्सगंज - 38.44%
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र
दुद्धी - 37.08%